Advertisement

अनुष्का शर्मा के साथ मजाक पर भड़के कोहली

28 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया वाले मैच में विराट कोहली ने 82 रन की लाजबाव पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित

Advertisement
अनुष्का शर्मा के साथ मजाक पर भड़के कोहली
अनुष्का शर्मा के साथ मजाक पर भड़के कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2016 • 06:15 PM

28 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया वाले मैच में विराट कोहली ने 82 रन की लाजबाव पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2016 • 06:15 PM

इस जीत क साथ ना सिर्फ पुरा देश कोहली के परफॉर्मेंस को लेकर जश्न बना रहा था बल्कि सोशल मीडिया में तो कोहली के परफॉर्मेंस की गुणगान हो रही थी। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग थे जो कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर मजाक बना रहे थे। जिससे कोहली बिल्कुल खफा दिखे और उन्होंने उन लोगो को अपने ट्विट के जरिए लताड़ा।

Trending

उन्होंने ट्विटर पर उन लोगों के बारे में लिखा जो अनुष्का का सोशल मीडिया पर मजाक बना रहे थे। कोहली ने बड़े ही कड़े शब्दों में उन लोगो पर अपनी भड़ास निकाली। कोहली ने लिखा उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो इस तरह की बातें करते हैं उन्हें ये समझना चाहिए कि उनके घर में भी मां और बहन और पत्नी हैं। उन्हें औरतों की ईज्जत करनी चाहिए। साथ ही कोहली ने साफ शब्दों में कहा है कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो ऐसा करने का बाद खुद को पढ़े लिखे हुए व्यक्ति बतातें हैं।

ट्विटर पर कोहली ने एक फोटो भी पोस्ट की है।

इसके अलावा कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भी लिखा है जिसमें कोहली अपने दिल की बात शेयर करी है। इंस्टाग्राम पर कोहली के मैसेज को यहां पढ़ें

Advertisement

TAGS
Advertisement