विराट कोहली ने 9000 टेस्ट रन पूरे कर के भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, इस मामले में रह गए सबसे पीछे
Most Test Runs for India: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पहली पारी में...
Most Test Runs for India: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया और 102 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। वह तीसरे दिन की अंतिम गेंद ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने। इस पारी में उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Trending
कोहली ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तर पहुंचने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13288 रन) और सुनील गावस्कर (10122 रन) ने भारत के लिए यह कारनामा किया था।
MOST RUNS FOR INDIA IN TESTS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2024
Sachin - 15921 runs (200 matches)
Dravid - 13265 runs (163 matches)
Gavaskar - 10122 runs (125 matches)
Kohli - 9000* runs (116 matches)
Virat Kohli becomes the 4th Indian to complete 9000 runs in Test cricket pic.twitter.com/M9TAFFs5Rx
सबसे धीमे 9000 टेस्ट रन
कोहली ने भारत के लिए सबसे धीरे 9000 टेस्ट रन पूरे किए हैं, उन्होंने 197 पारियां खेलकर यह मुकाम हासिल किया। 176 पारियों के साथ राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं सचिन तेदुलकर ने 179 पारियों औऱ सुनील गावस्कर ने 192 पारियों में अपने 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
Fastest to 9000 runs in Test (Indians)
— Broken Cricket (@BrokenCricket) October 18, 2024
176 Inngs - Rahul Dravid
179 Inngs - Sachin Tendulkar
192 Inngs - Sunil Gavaskar
197 Inngs - Virat Kohli*#INDvNZ
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पहली पारी में 356 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 95 रन के कुल स्कोर तक कप्तान रोहित शर्मा (52) औऱ यशस्वी जायसवाल (35) का विकेट गवा दिया था। इसके बाद कोहली ने सरफराज खान (नाबाद 70 रन) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की।