इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार, 09 मई को HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं लेकिन विराट कोहली धर्मशाला में मेहनत के साथ-साथ मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं।
इस समय विराट कोहली और कगिसो रबाडा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कगिसो रबाडा विलो टॉक पर पॉडकास्ट कर रहे होते हैं लेकिन तभी कोहली सरप्राइज़ एंट्री लेते हैं और अपने डांस मूव्स से रबाडा को डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं वो इस पॉडकास्ट में भी कुछ सेकेंड के लिए फीचर होते हैं और होस्ट से बात करते हैं।
तभी होस्ट विराट कोहली से पूछते हैं कि रबाडा को आप कैसा बॉलर मानते हैं? रबाडा ने हेडफोन पहने होते हैं इसलिए विराट को होस्ट की आवाज़ नहीं सुनाई देती है लेकिन रबाडा खुद ही इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि विराट उन्हें एक कमज़ोर बॉलर मानते हैं। इसके तुरंत बाद विराट कोहली वहां से चले जाते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Question to Virat Kohli:- How Kagiso Rabada is as a Bowler? (Willow Talk Podcast).
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 9, 2024
Kagiso Rabada:- "Virat thinks I'm a weak bowler". pic.twitter.com/ndYukyczDi