WATCH विराट कोहली ने अपनी गेंदबाजी से किया कमाल, इस बल्लेबाज को आउट कर मनाया ऐसा जश्न
1 दिसंबर। भारत के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने कमाल का परफॉर्मेंस कर पहली पारी में 544 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हैरी नील्सन ने शानदार शतक जमाकर भारतीय गेंदबाजों की
1 दिसंबर। भारत के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने कमाल का परफॉर्मेंस कर पहली पारी में 544 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज हैरी नील्सन ने शानदार शतक जमाकर भारतीय गेंदबाजों की काफी पिटाई की। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि आरून हार्डी ने भी 86 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई इलेवन के आखिरी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने से काफी देर तक रोके रखा।
Trending
इसके साथ - साथ भारतीय गेंदबाज खासकर मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अश्विन ने 2 विकेट और बाकी के गेंदबाजों ने एक - एक विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने भी गेंदबाजी कर एक विकेट चटकाने में सफल रहे। कोहली ने 7 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाने में सफल रहे। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई इलेवन टीम के शतकवीर बल्लेबाज हैरी नील्सन को उमेश यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई।
हैरी नील्सन का विकेट लेने पर कोहली काफी खुश हुए और किसी गेंदबाज के माफिक जश्न मनाकर हर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।
A priceless reaction from India captain @imVkohli as he picks up a rare wicket https://t.co/JMMimFVbEr #CAXIvIND pic.twitter.com/TM6FormmYf
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2018
वहीं भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शुरूआत की है और भारत के मुरली विजय अर्धशतक के करीब हैं तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर अपने फॉर्म में आने की सूचना फैन्स को दे दी है। स्कोरकार्ड
केएल राहुल इस समय 66 रन पर खेल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो शतक जमाकर ही मानेंगे। केएल राहुल ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी से भारत के लिए ओपनर की समस्या को एक हद तक खत्म कर दिया है। अपनी पारी में केएल राहुल ने अब तक ये खबर लिखे जाने तक 8 चौके और एक छक्के जमाए हैं।