Advertisement
Advertisement
Advertisement

'टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है राह', WTC का फाइनल खेलने के लिए लंबे क्वारंटीन से गुजरना होगा

इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना केन विलियमसन की न्यूज़ीलैंड

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 08, 2021 • 13:37 PM
Cricket Image for 'टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है राह', WTC का फाइनल खेलने के लिए लंबे क्वारंटीन से
Cricket Image for 'टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है राह', WTC का फाइनल खेलने के लिए लंबे क्वारंटीन से (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना केन विलियमसन की न्यूज़ीलैंड के साथ होना है। लेकिन, इस महामुकाबले से पहले भारत की राह आसान नहीं रहने वाली है।

 ताज़ा खबरों के मुताबिक, यह पता चला है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड में 14-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में 18 जून को खेला जाना है।

Trending


इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 के लिए भी तैयारी करनी है और जब इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण का समापन 30 मई को होगा और इसके तुरंत बाद उन्हें दो सप्ताह का कड़ा क्वारंटीन करना होगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में क्वारंटीन नियम पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समान हैं। खिलाड़ियों को 14 दिनों के क्वारंटीन अवधि को पूरा करना होगा जहां वो पहले 5-6 दिनों के लिए बिल्कुल क्वारंटीन रहेंगे और उसके बाद उन्हें ट्रेनि्ंग करने की अनुमति दी जाएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement