इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सामना केन विलियमसन की न्यूज़ीलैंड के साथ होना है। लेकिन, इस महामुकाबले से पहले भारत की राह आसान नहीं रहने वाली है।
ताज़ा खबरों के मुताबिक, यह पता चला है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड में 14-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में 18 जून को खेला जाना है।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 के लिए भी तैयारी करनी है और जब इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण का समापन 30 मई को होगा और इसके तुरंत बाद उन्हें दो सप्ताह का कड़ा क्वारंटीन करना होगा।