24 मार्च, नई दिल्ली (CRIKCETNMORE)। भारत की टीम जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का यह पहला टेस्ट मैच है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर की मानें तो विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में नहीं खेलेगें। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वो उस दौरान इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहे हैं। खबरों की मानें तो विराट कोहली सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट में शिरकत करेगें। इस फैसले के पीछे वजह बताई जा रही है कि जून में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है।
Virat Kohli has made a strong statement of intent about the England tour where he has unfinished business by opting to play county cricket. In doing so, has also prioritised opposition by missing the test against Afghanistan
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2018