SA vs IND: इंडिया साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इंडियन टेस्ट टीम कैप्टन विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए बल्लेबाज के तौर पर ये मैच भी इस पूरे साल की तरह कुछ खास नहीं रहा है। विराट ने यहां पहले पारी में 35 और दूसरी पारी में सिर्फ 18 रन बनाए है।
पिछले दो साल से कोहली के लिए उनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव उनके लिए एक बुरे सपने जैसा हो गया है। विराट ने इस साल 11 टेस्ट में 28.2 की खराब औसत से सिर्फ 536 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 4 अर्धशतक ही निकले है। कोहली की इस खराब बैटिंग एवरेज का बड़ा कारण उनका लगातार ही बाहर जाती बॉल पर कवर ड्राइव मारना रहा है। विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोनों पारियों में बाहर निकलती बॉल पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में आउट हुए हैं। विराट के लिए बल्लेबाज के तौर पर साल 2021 खत्म हो चुका है, ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली पर बात करते हुए उनके कवर ड्राइव परेशानी बताया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली पर बात करते हुए उनके सबसे खुबसूरत शॉट कवर ड्राइव को उनके खराब प्रदर्शन का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि "विराट कोहली बाहर की बॉल पर आउट हो रहे है, मैंने उनको ड्राइव पर इतना और इस प्रकार से आउट होते हुए नहीं देखा। विराट कवर ड्राइव पहले बहुत अच्छा लगाते थे, लेकिन इस समय वो परेशानी है।"