जेम्स एंडरसन का कहर शुरु, दूसरे दिन कोहली को बना सकते हैं शिकार..
17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हो गई। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एंडरसन ने शानदार वापसी करते हुए भारत के बल्लेबाजों
17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हो गई। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एंडरसन ने शानदार वापसी करते हुए भारत के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई। जब एक कुत्ते के कारण कोहली को उठानी पड़ी मुसीबत, अंपायर को लेना पड़ा ये फैसला
एंडरसन ने आज पहले दिन 16 ओवर में 44 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। एंडरसन ने सबसे पहले फॉर्म में दिख रहे मुरली विजय को अपनी बाउंसर से त्रस्त कर दिया और 20 के नीजि स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई तो इसके बाद पुजारा को भी एंडरसन ने पवेलियन भेजा। BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से गौतम गंभीर बाहर
Trending
इसके अलावा रहाणे को मैच के आखरी समय में आउट कर अपनी गेंदबाजी का बेजोड़ नमूना पेश कर दिया। कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, धोनी, गांगुली रह गए पीछे
वैसे दर्शक एंडरसन और कोहली के टक्कर को देखने के लिए बेताब थे। दर्शकों के लिए यह सुपरहिट मुकाबला है। हालांकि इस बार कोहली ने एंडरसन की गेंद को काफी सोच समझ कर खेला जिससे ऐसा प्रतित हो रहा था कि कोहली पहले से ही ये सोच कर आए थे कि एंडरसन की गेंद पर ज्यादा जोखिम भरा शॉट नहीं खेलेगें। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
कोहली 151 रन बनाकर नॉट आउट हैं। अपनी पारी में कोहली ने 15 चौके जमाए हैं जिससे यह ज्ञात होता है कि कोहली कितने आत्विश्वास के साथ खेल रहे हैं। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
क्रिकेट फैन्स को अब दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर कोहली ने दोहरा और तीहरा शतक की उम्मीद लगाए हैं तो वहीं एंडरसन और कोहली के बीच भी सुपर हिट मुकाबला देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
Brilliant bowl by #JamesAnderson #INDvENG tomorrow will be the testing time for Ashwin.. pic.twitter.com/8jzun9Brp5
— vishal bhagat (@vbhagat123) November 17, 2016