VIDEO : 11 सेकेंड तक अंपायर से भिड़े विराट कोहली, आउट होने के बाद दिखे नाखुश
लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन 33 के स्कोर पर वो आउट हो गए।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन बल्लेबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया। हालांकि, विराट कोहली और केएस भरत ने लड़ने का ज़ज्बा दिखाया और भारत को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
इस दौरान विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो आज तो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन लीसेस्टर के तेज़ गेंदबाज़ रोमन वॉकर ने विराट का ये सपना पूरा नहीं होने दिया और विराट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि, जब विराट को अंपायर ने आउट दिया तो विराट काफी नाखुश दिखे और वो अंपायर से भिड़ते दिखे।
Trending
विराट के पैड्स पर जब गेंद लगी तो फील्डिंग टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने काफी टाइम लिया लेकिन आखिरकार अपनी उंगली खड़ी कर दी। जैसे ही अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी की विराट के होश उड़ गए और वो इशारों ही इशारों में अंपायर से अपनी नाराजगी बयान करते दिखे। इस दौरान 11 सेकेंड तक वो अंपायर से पूछते रहे कि उन्हें आउट किस तरह दिया गया।
| Kohli (33) lbw Walker.@RomanWalker17 strikes again! This time he hits the pads of Kohli, and after a long wait the umpire's finger goes up.
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022
Out or not out?
IND 138/6
: https://t.co/adbXpwig48
#IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/iE9DNCUwLO
मगर क्योंकि इस प्रैक्टिस मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं था, इसलिए विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में वापस जाना पड़ा। जबकि सोशल मीडिया पर फैंस का मानना था कि किंग कोहली नॉटआउट थे। विराट की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है और फैंस अंपायर के इस फैसले पर सवाल भी उठा रहे हैं।