virat kohli (Twitter)
16 जनवरी,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 6 विकेट से जीत दर्ज की औऱ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
इस शानदार पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दी ने भविष्यवाणी की है कि अगर कोहली अपने बाकी करियर के दौरान फिट रहते हैं तो वह 100 इंटरनेशनल शतक जड़ेंगे।
अजहरुद्दी ने टीवी चैनल आजतक से बातचीत में कहा, “ विराट कोहली में बहुत अच्छी स्थिरता है। अगर वह फिट रहते हैं तो 100 शतक जड़ेगे। स्थिरता के मामले में वह कई महान खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं। कोहली एक महान खिलाड़ी है औऱ जब भी वह शतक जड़ता है तो टीम इंडिया बहुत कम हारती है।”