Advertisement

ODI के फिर किंग बने कोहली... चौथी बार जीता ICC का ये खास अवॉर्ड

आईसीसी ने विराट कोहली को साल 2023 का सबसे बेहतरीन ओडीआई क्रिकेटर चुना है। कोहली ने पिछले साल 50 ओवर क्रिकेटर में 1377 रन बनाए थे।

Advertisement
ODI के फिर किंग बने कोहली... चौथी बार जीता ICC का ये खास अवॉर्ड
ODI के फिर किंग बने कोहली... चौथी बार जीता ICC का ये खास अवॉर्ड (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 25, 2024 • 06:07 PM

ऐसा करनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 25, 2024 • 06:07 PM

आपको बता दें कि विराट कोहली को एक या दो बार नहीं, बल्कि चार बार ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। कोहली साल 2023 से पहले साल 2013, साल 2017 और साल 2018 में भी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुके हैं।

Trending

खास बात ये है कि कोहली ने अब तक 10 आईसीसी अवॉर्ड जीते हैं, जो कि किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तुलना में कही ज्यादा हैं। कोहली के अलावा दूसरा कोई भी खिलाड़ी 5 बार भी आईसीसी अवॉर्ड नहीं जीत पाया है।

साल 2023 में बनाया रनों का अंबार

विराट कोहली ने साल 2023 में रनों का अंबार लगाया था। ओडीआई वर्ल्ड कप के ईयर में कोहली ने भारत के लिए कुल 27 वनडे मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 1377 रन ठोके। खास बात ये है कि इस दौरान विराट ने एक विकेट भी चटकाया और 12 कैच भी पकड़े।

कोहली ने साल 2023 में 72.47 की औसत से रन बनाए वहीं अपनी टीम के लिए 6 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े। ये भी जान लीजिए कि भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में कोहली ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 11 मैचों में लगभग 95 की औसत से 765 रन ठोके थे। यहां उन्होंने 3 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारी खेली थी।

पैट कमिंस को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड

गौरतलब है कि पैट कमिंस को आईसीसी ने सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा है। कमिंस को आईसीसी ने आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुना है। बतौर कप्तान कमिंस के लिए साल 2023 यादगार रहा है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशेज सीरीज, और फिर वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते। 

Also Read: Live Score

इतना ही नहीं, उन्हें आईसीसी टेस्ट टीम का कैप्टन भी चुना गया और दिसंबर के महीने में वो आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी बने थे। अब उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। 

Advertisement


Advertisement