सरफराज खान ने फिर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ठोका तूफानी शतक
सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में 89 गेंद में शतक जड़ दिया।
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। हालांकि इसके बावजूद वो बल्ले से लगातार रन बना रहे है और इसकी झलक उन्होंने एक बार फिर इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दिखाई। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में 89 गेंद में शतक जड़ दिया। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
फैंस उम्मीद कर रहे थे कि दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों की टीम में जगह मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद जब इस सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया तो तब उम्मीद जगी की सरफराज को जगह मिलेगी लेकिन एक बार फिर उन्हें मायूस होना पड़ा। इस दौरान उनके बल्ले ने आग उगलना बंद नहीं किया। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए की तरफ से 89 गेंद में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया।
Trending
HUNDRED FOR SARFARAZ KHAN...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2024
Hundred from just 89 balls against England Lions India A lost 4 quick wickets in the space of 22 runs and then Sarfaraz show started - A special knock. pic.twitter.com/PDz5WGCfaj
उन्होंने 160 गेंद में 18 चौको और 5 छक्कों की मदद से 161 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी की मदद से इंडिया ए पहली पारी में 111.1 ओवर में 493 के स्कोर पर लुढ़क गयी। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। इस शतक के बाद उम्मीद की जा सकती है कि सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना जा सकता है। केवल 44 फर्स्ट क्लास मैचों में, उन्होंने 68 से अधिक की औसत से 13 शतक और 11 अर्द्धशतक के साथ 3751 रन बनाए हैं और ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। आपको बता दे कि इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 52.4 ओवर में 152 के स्कोर पर लुढ़क गयी थी।
इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, यश दयाल।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन: कीटन जेनिंग्स, एलेक्स लीज़, जोश बोहनोन (कप्तान), ओलिवर प्राइस, जेम्स रेव, डैन मूसली, ओलिवर रॉबिन्सन (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, टॉम लॉज़, कैलम पार्किंसन।