दाम्बुला (श्रीलंका), 20 अगस्त (| भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के रानगिरी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सिरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने वाली भारतीय टीम का लक्ष्य वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना होगा। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चारों खाने चित कर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। लाइव स्कोर
पहले टेस्ट मैच को भारत ने 304 रनों और बाकी दो टेस्ट मैचों में एक पारी से जीत हासिल की थी। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट एक पारी और 53 रन तथा तीसरा टेस्ट एक पारी और 171 रनों जीता था। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
एक ओर जहां भारतीय टीम वनडे सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने के लक्ष्य के लिए तत्पर है, वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों के सामने कमजोर नजर आई श्रीलंका टीम पर 2019 विश्व कप में सीधे तौर पर प्रवेश के लिए दबाव बना हुआ है।
कोहली ने टॉस जीतते ही किया ये खास कमाल, आगे क्लिक करके जानें►
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में कोहली ने पिछले 5 वनडे में टॉस हारने के बाद आज पहली बार टॉस जीता है। आपको बता देें कि यदि आज पहले वनडे भारत की टीम जीत जाती है तो कोहली की कप्तानी में ओवरऑल फॉर्मेंट में 44वीं जीत होगी। ऐसा होते ही कोहली कप्तान के तौर पर इस मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देगें।