भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान टीम ने लगातार चौथी बार बार्डर गावस्कर ट्राफी पर कब्जा किया है। अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ड्रा पर खत्म हुआ। वहीं मैच के बाद कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों उस्मान ख्वाजा और एलेक्स केरी को अपनी जर्सी गिफ्ट दी।
मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों उस्मान ख्वाजा और एलेक्स केरी को अपनी जर्सी गिफ्ट करते हुए दिखाई दिए। जर्सी गिफ्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस कोहली द्वारा किये गए इस काम की जमकर तारीफ कर रहे है।
आपको बता दे कि इस मैच में ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी मेहमान टीम 480 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा के बल्ले से निकले। उन्होंने 180(422) रन की शानदार शतकीय पारी खेली।