अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जिसके खत्म होने के बाद इंडियन टीम पांच टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के नए हेड कोच के चेहरे के तौर पर नज़र आ सकते हैं जिनके अंडर में क्रिकेट फैंस को एक नई यंग इंडियन टीम देखने को मिलेगी। इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे।
IPL के सितारों को मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे पर आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यंग प्लेयर्स को मौका दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, यश दयाल, वैशाख विजय कुमार और मंयक यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।