Advertisement

WATCH: RCB फैंस के लिए विराट का मैसेज— 'पाटीदार को दीजिए वो प्यार, जो आपने मुझे दिया'

आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैन्स को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए RCB Unbox इवेंट के दौरान एक खास पल देखने को मिला। टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने...

Advertisement
WATCH: RCB फैंस के लिए विराट का मैसेज— 'पाटीदार को दीजिए वो प्यार, जो आपने मुझे दिया
WATCH: RCB फैंस के लिए विराट का मैसेज— 'पाटीदार को दीजिए वो प्यार, जो आपने मुझे दिया (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 17, 2025 • 10:50 PM

आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैन्स को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए RCB Unbox इवेंट के दौरान एक खास पल देखने को मिला। टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नए कप्तान रजत पाटीदार को मंच पर इंट्रोड्यूस किया। विराट ने RCB के फैंस से अपील की कि वे पाटीदार को पूरी सपोर्ट और प्यार दें, क्योंकि अब टीम की कमान उनके हाथ में है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 17, 2025 • 10:50 PM

विराट कोहली ने 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद साल 2022 से 2024 तक दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस ने टीम का नेतृत्व किया। अब आईपीएल 2025 में, आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि कप्तानी का ऐलान पहले ही हो चुका था, लेकिन विराट ने पहली बार पब्लिकली पाटीदार को टीम के लीडर के रूप में पेश किया।

Also Read

विराट कोहली ने कहा, "जो शख्स अब टीम को लीड करने वाला है, वो लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को निभाएगा। रजत पाटीदार एक शानदार खिलाड़ी हैं। हम सभी ने उनके टैलेंट को देखा है। उनके पास ज़बरदस्त मैच टेम्परामेंट है और वो इस टीम को आगे लेकर जाएंगे। अब ये टीम इनके हाथों में है और मैं चाहता हूं कि आप सभी इन्हें पूरा सपोर्ट करें।"

VIDEO:

रजत पाटीदार ने आईपीएल में 2021 में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी असली पहचान 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में शतक लगाने के बाद बनी। आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 395 रन बनाए, वो भी 177 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ। उनकी इसी कंसिस्टेंसी और टीम में योगदान को देखते हुए आरसीबी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया और फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार अपनी कप्तानी में आरसीबी को पहली बार चैंपियन बना पाते हैं या नहीं। टीम अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

Advertisement

Advertisement