आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैन्स को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए RCB Unbox इवेंट के दौरान एक खास पल देखने को मिला। टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नए कप्तान रजत पाटीदार को मंच पर इंट्रोड्यूस किया। विराट ने RCB के फैंस से अपील की कि वे पाटीदार को पूरी सपोर्ट और प्यार दें, क्योंकि अब टीम की कमान उनके हाथ में है।
विराट कोहली ने 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद साल 2022 से 2024 तक दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस ने टीम का नेतृत्व किया। अब आईपीएल 2025 में, आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि कप्तानी का ऐलान पहले ही हो चुका था, लेकिन विराट ने पहली बार पब्लिकली पाटीदार को टीम के लीडर के रूप में पेश किया।
विराट कोहली ने कहा, "जो शख्स अब टीम को लीड करने वाला है, वो लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को निभाएगा। रजत पाटीदार एक शानदार खिलाड़ी हैं। हम सभी ने उनके टैलेंट को देखा है। उनके पास ज़बरदस्त मैच टेम्परामेंट है और वो इस टीम को आगे लेकर जाएंगे। अब ये टीम इनके हाथों में है और मैं चाहता हूं कि आप सभी इन्हें पूरा सपोर्ट करें।"