बर्थ डे पर शिखर धवन को वीरेंद्र सहवाग ने दी यह अजीबोगरीब सलाह ()
5 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आज बर्थ डे है। 31 साल के हुए शिखर को पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज़ में ट्वीट करके बर्थ डे की बधाई दी।
पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हेड कोच बनेगा ये महान बल्लेबाज
वीरू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” हैप्पी बर्थ डे शिखर धवन। आशा करता हूँ कि जब भी आप मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरें तब कम से कम दो घंटे पिच पर नागिन डांस करे और भूमि पूजन ड्रेसिंग रूम में ही करके आएं।
गौरतलब है कि शिखर धवन लंबे समय से चोटिल हैं औऱ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। फिलहाल में टीम इंडिया में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।