Advertisement

'इस प्लेयर पर नज़र रखना, अगले एक साल में इंडिया भी खेल सकता है'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्स के एक युवा खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है। सहवाग इस खिलाड़ी से इतना इम्प्रेस हैं कि वो मानते हैं कि ये एक साल में भारतीय टीम में भी

Advertisement
Cricket Image for 'इस प्लेयर पर नज़र रखना, अगले एक साल में इंडिया भी खेल सकता है'
Cricket Image for 'इस प्लेयर पर नज़र रखना, अगले एक साल में इंडिया भी खेल सकता है' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 05, 2023 • 04:49 PM

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा सीजन में 10 मैच खेलने के बाद शिखर धवन की टीम 10 अंकों के साथ बेशक सातवें स्थान पर है लेकिन प्लेऑफ की रेस में ये टीम मज़बूती से बनी हुई है। मुंबई के खिलाफ हार के बाद टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर लग रही है लेकिन ये टीम वापसी कर सकती है और हमेशा की तरह इस बार भी बल्लेबाजों पर ही वापसी का दारोमदार होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 05, 2023 • 04:49 PM

इस टूर्नामेंट में पंजाब की टीम कई बार फंसी हुई दिखी लेकिन ज्यादातर मौकोंं पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा इस टीम के संकटमोचक बनकर सामने आए। जितेश ने मुंबई के खिलाफ मैच में भी 27 गेंदों में 49 रन बनाए थे और इस सीजन में वो काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यही कारण है कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उनके दीवाने हो गए हैं। सहवाग का मानना है कि ये खिलाड़ी अगले एक साल में भारत के लिए भी खेल सकता है।

Trending

क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, "मैं हमेशा बच्चों से कहता हूं, बस गेंद को देखो और जो कुछ भी आप इसके साथ कर सकते हैं उसे करें, इसे हिट करें, इसे छोड़ दें या इसे ब्लॉक करें। ये बल्लेबाजी के सामान्य बेसिक्स हैं और जितेश शर्मा यही कर रहे हैं। वो गेंद को देख रहा है और अगर गेंद हिट करने योग्य है तो वो इसके लिए जा रहा है  या सिंगल ले रहा है। इस प्रारूप में आप डिलीवरी नहीं छोड़ सकते और जितेश इसे काफी सरल रख रहा है।”

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए सहवाग ने कहा कि मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है लेकिन इसके बावजूद ऐसे रन बनाने के लिए जितेश को मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, "विकेट शानदार था और गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं थी। लेकिन फिर भी आपको वो रन बनाने होंगे। आज अगर मैं 13 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ खेलने जाऊं तो हो सकता है कि मैं रन न बना सकूं। रन बनाने के लिए मुझे उनकी तरह काम करना होगा। जितेश शर्मा ने यहां यही किया है, भले ही गेंदबाजी कमजोर थी, उन्होंने उन रनों के लिए काम किया। शॉट का चयन शानदार था। मैंने पहले भी ये कहा है, जितेश शर्मा एक वॉच आउट खिलाड़ी हैं, हो सकता है कि अगले एक साल में हम उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखें।"

Advertisement

Advertisement