29 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी,जिसका पहला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें इस बात पर होगी कि भारतीय पारी की शुरुआत करने कौन सी जोड़ी करने उतरेगी।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ और केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। उनके अनुसार हाल से समय में मुरली विजय न कुछ खास कमाल नहीं किया है,ऐसे में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।
क्रिकबज से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगता है अगर मैं कप्तान होता तो मैं पूरी सीरीज में केएल राहुल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी को ओपनिंग करने का मौका देता। मुरली विजय को अपना मौका मिल चुका है औऱ अब उन्होंने दोबारा मौका पाने के लिए इंतजार करना होगा। अगर इन दोनों में से कोई 8 पारियों में फ्लॉप होता है तो फिर मुरली विजय को मौका देना चाहिए। मेरा मानना है कि जो इतने समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,उन्हें खुद को साबित करने का मौका देना चाहिए।”