IND vs AUS: वीरेंद्र सहवाग का एलान,ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इन 2 खिलाड़ियों मिले ओपनिंग का मौका
29 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी,जिसका पहला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें इस बात पर होगी कि भारतीय पारी की शुरुआत करने कौन सी जोड़ी
29 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी,जिसका पहला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें इस बात पर होगी कि भारतीय पारी की शुरुआत करने कौन सी जोड़ी करने उतरेगी।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ और केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। उनके अनुसार हाल से समय में मुरली विजय न कुछ खास कमाल नहीं किया है,ऐसे में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।
Trending
क्रिकबज से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगता है अगर मैं कप्तान होता तो मैं पूरी सीरीज में केएल राहुल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी को ओपनिंग करने का मौका देता। मुरली विजय को अपना मौका मिल चुका है औऱ अब उन्होंने दोबारा मौका पाने के लिए इंतजार करना होगा। अगर इन दोनों में से कोई 8 पारियों में फ्लॉप होता है तो फिर मुरली विजय को मौका देना चाहिए। मेरा मानना है कि जो इतने समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,उन्हें खुद को साबित करने का मौका देना चाहिए।”
PICS: रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत खूबसूरत,देखिए
उन्होंने आगे कहा,“ पृथ्वी शॉ अपने आप को साबित कर चुका है। उसने डेब्यू मैच में शतक लगाया और अगले मैच में 60 के करीब रन बनाए। उनका भविष्य है और वह अगले 10 से 12 साल तक खेलेंगे। तो उन्हें सीरीज के सभी मैच खेलने को मिलने चाहिए। मैं विजय को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलते हुए नहीं देखता।”
विजय को खराब फॉर्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हुई सीरीज में भी वह मौके का फायदा नहीं उठा सके और सस्ते में आउट हो गए।