भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Shamra) के बाद इंडियन टीम का नया कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नहीं, बल्कि 24 साल के यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनना चाहिए।
इंडियन टीम के फ्यूचर कैप्टन के नाम पर वीरेंद्र सहवाग ने अपना मत रखते हुए शुभमन गिल को अपनी पसंद कहा। वो बोले, 'शुभमन गिल इंडिया के लिए लंबा खेलेंगे। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं। पिछला साल उनके लिए काफी अच्छा रहा। वो अनलकी थे कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप से चूक गए। मेरे हिसाब से उन्हें कैप्टन बनाना सही फैसला है। कल जब रोहित शर्मा चले जाएंगे, कप्तानी के लिए शुभमन गिल उनकी सही रिप्लेसमेंट होंगे।'
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में इंडियन टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता जिसके बाद अचानक से रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। हिटमैन के फैसले से सभी हैरान थे, लेकिन अब टीम को नए टी20आई कप्तान की जरूरत है।