ENG VS IND: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या देखने को मिला। टीम इंडिया की दूसरी पारी में रोरी बर्न्स के पास से रोहित शर्मा का कैच निकल गया और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। जेम्स एंडरसन गेंदबाज़ी कर रहे थे और उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लगा लेकिन स्लिप्स में खड़े रोरी बर्न्स गलती कर बैठे।
बर्न्स का ध्यान बिल्कुल भी गेंद पर नहीं था और यही कारण था कि वो कैच को पकड़ना तो दूर, उसे पकड़ने की कोशिश भी नहीं कर पाए। गेंद उनके जूते पर टप्पा खाकर बाउंड्री की तरफ चली गई। रोरी बर्न्स की इस गलती पर वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, 'रोरी बर्न्स को देखकर लगा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा करके आए हैं। इस वजह से वो कैच मिस कर गए।'
वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली वहीं 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस वोक्स ने भी 50 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
Burns was sleepingpic.twitter.com/AfG6laz9sT
— msc media (@mscmedia2) September 3, 2021