Rory burns
रोरी बर्न्स ने लहराती जुल्फों के साथ की गेंदबाजी, दिलाई 2006 वाले धोनी की याद, देखें VIDEO
काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत हो चुकी है। काउंटी क्रिकेट खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में मजबूत प्रदर्शन करके नेशनल टीम में जगह बनाने का एक शानदार मौका देता है। सरे के लिए खेलने वाले रोरी बर्न्स (Rory Burns) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार खेल के जरिए नेशनल टीम में दोबारा दस्तक देने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, Warwickshire के खिलाफ खेल के अंतिम दिन में रोरी बर्न्स कुछ अलग कारणों से चर्चा में रहे। खेल में कोई परिणाम अपेक्षित नहीं होने के कारण, सरे के कप्तान रोरी बर्न्स ने गेंदबाजी करने का मन बनाया और चोटी खोलकर अपने लंबे और लहराते बालों के साथ मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए आए।
Related Cricket News on Rory burns
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago