Rory burns schoolboy error
Advertisement
VIDEO: रोरी बर्न्स ने कर दी स्कूल बॉय वाली गलती, देखने लायक था विल जैक्स का रिएक्शन
By
Shubham Yadav
September 04, 2024 • 12:17 PM View: 574
टी-20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सरे के विकेटकीपर रोरी बर्न्स ने एक ऐसी गलती कर दी जो कोई स्कूल बॉय भी शायद बहुत कम बार करेगा। मंगलवार, 3 सितंबर को द ओवल में टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान उन्होंने एक आसान सा रन-आउट छोड़ दिया। उनकी इस गलती के कारण माइकल जोन्स को एक जीवनदान मिल गया और डरहम की पारी में जान आ गई।
एक समय 13वें ओवर में डरहम 69-6 पर लड़खड़ा रहा था। उस समय ऐसा लग रहा था कि वो शायद जल्दी ही ऑलआउट हो जाएंगे लेकिन बास डी लीडे और जोन्स के बीच एक मजबूत साझेदारी ने डगमगाती हुई पारी को संभाल लिया। फिर 15वां ओवर आया जहां रोरी बर्न्स की गलती देखने को मिली। टॉम कुरेन ने एक वाइड यॉर्कर फेंकी जिस पर डी लीडे ने कवर की ओर शॉट खेल दिया। विल जैक्स ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को रोक लिया।
Advertisement
Related Cricket News on Rory burns schoolboy error
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement