टी-20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सरे के विकेटकीपर रोरी बर्न्स ने एक ऐसी गलती कर दी जो कोई स्कूल बॉय भी शायद बहुत कम बार करेगा। मंगलवार, 3 सितंबर को द ओवल में टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान उन्होंने एक आसान सा रन-आउट छोड़ दिया। उनकी इस गलती के कारण माइकल जोन्स को एक जीवनदान मिल गया और डरहम की पारी में जान आ गई।
एक समय 13वें ओवर में डरहम 69-6 पर लड़खड़ा रहा था। उस समय ऐसा लग रहा था कि वो शायद जल्दी ही ऑलआउट हो जाएंगे लेकिन बास डी लीडे और जोन्स के बीच एक मजबूत साझेदारी ने डगमगाती हुई पारी को संभाल लिया। फिर 15वां ओवर आया जहां रोरी बर्न्स की गलती देखने को मिली। टॉम कुरेन ने एक वाइड यॉर्कर फेंकी जिस पर डी लीडे ने कवर की ओर शॉट खेल दिया। विल जैक्स ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को रोक लिया।
जैक्स की तगड़ी फील्डिंग के चलते बल्लेबाजों के बीच रन लेते वक्त गड़बड़ी हो गई, जैक्स ने स्टंप की ओर थ्रो फेंका, जहां बर्न्स को बस गेंद पकड़कर गिल्लियां बिखेरनी थीं लेकिन, रोरी बर्न्स गेंद को साफ-साफ पकड़ने में विफल रहे और अपने दस्तानों से गिल्लियां गिरा बैठे। जब तक उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने स्थिति को सुधारने का प्रयास किया, तब तक जोन्स सुरक्षित रूप से अपनी क्रीज में वापस आ चुके थे।
HOW DID HE FUMBLE THAT?!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) September 3, 2024
All Rory Burns can do is laugh... pic.twitter.com/PCjCEdxf3q