Advertisement

VIDEO: रोरी बर्न्स ने कर दी स्कूल बॉय वाली गलती, देखने लायक था विल जैक्स का रिएक्शन

T20 Blast से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विकेटकीपर रोरी बर्न्स एक ऐसी गलती कर देते हैं जो शायद कोई स्कूल बॉय भी ना करे।

Advertisement
VIDEO: रोरी बर्न्स ने कर दी स्कूल बॉय वाली गलती, देखने लायक था विल जैक्स का रिएक्शन
VIDEO: रोरी बर्न्स ने कर दी स्कूल बॉय वाली गलती, देखने लायक था विल जैक्स का रिएक्शन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 04, 2024 • 12:17 PM

टी-20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सरे के विकेटकीपर रोरी बर्न्स ने एक ऐसी गलती कर दी जो कोई स्कूल बॉय भी शायद बहुत कम बार करेगा। मंगलवार, 3 सितंबर को द ओवल में टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान उन्होंने एक आसान सा रन-आउट छोड़ दिया। उनकी इस गलती के कारण माइकल जोन्स को एक जीवनदान मिल गया और डरहम की पारी में जान आ गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 04, 2024 • 12:17 PM

एक समय 13वें ओवर में डरहम 69-6 पर लड़खड़ा रहा था। उस समय ऐसा लग रहा था कि वो शायद जल्दी ही ऑलआउट हो जाएंगे लेकिन बास डी लीडे और जोन्स के बीच एक मजबूत साझेदारी ने डगमगाती हुई पारी को संभाल लिया। फिर 15वां ओवर आया जहां रोरी बर्न्स की गलती देखने को मिली। टॉम कुरेन ने एक वाइड यॉर्कर फेंकी जिस पर डी लीडे ने कवर की ओर शॉट खेल दिया। विल जैक्स ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को रोक लिया।

Trending

जैक्स की तगड़ी फील्डिंग के चलते बल्लेबाजों के बीच रन लेते वक्त गड़बड़ी हो गई, जैक्स ने स्टंप की ओर थ्रो फेंका, जहां बर्न्स को बस गेंद पकड़कर गिल्लियां बिखेरनी थीं लेकिन, रोरी बर्न्स गेंद को साफ-साफ पकड़ने में विफल रहे और अपने दस्तानों से गिल्लियां गिरा बैठे। जब तक उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने स्थिति को सुधारने का प्रयास किया, तब तक जोन्स सुरक्षित रूप से अपनी क्रीज में वापस आ चुके थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये चूका हुआ मौका निर्णायक साबित हुआ और डी लीडे और जोन्स ने डरहम को 121-7 पर पहुंचा दिया। इसके बाद बेन रेन (8 गेंदों पर 23 रन) ने अंत में धमाकेदार पारी खेली और कुल स्कोर 162 तक पहुंचा दिया। आसान सा रनआउट चूकने वाले  बर्न्स का बल्ले से संघर्ष भी जारी रहा। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए वो 10 गेंदों पर सिर्फ 10 रन ही बना पाए और पावरप्ले के तुरंत बाद आउट हो गए।

Advertisement

Advertisement