इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंचती हुई दिख रही है।
भारत की इस टेस्ट पर पकड़ मज़बूत होने के पीछे इंग्लिश ओपनर रोरी बर्न्स का भी बड़ा हाथ है जिन्होंने रोहित शर्मा के दो आसान से कैच टपका दिए। बर्न्स ने रोहित शर्मा का पहला कैच टेस्ट मैच के दूसरे दिन छोड़ा था उस समय हिटमैन सिर्फ 6 रन पर थे। जेम्स एंडरसन गेंदबाज़ी कर रहे थे और उनके ओवर की तीसरी गेंद पर बल्ले का किनारा लगा लेकिन स्लिप्स में खड़े रोरी बर्न्स बड़ी गलती कर बैठे।
इसके बाद जब रोहित शर्मा अगले दिन बल्लेबाज़ी के लिए आए, तो एक बार फिर 31 के स्कोर पर बर्न्स उनका कैच टपका बैठे और उनकी ये दोहरी गलती इंग्लैंड पर इस कद्र भारी पड़ी है कि अब इंग्लिश टीम को इस टेस्ट में लेने के देने पड़ सकते हैं।
Burns was sleeping pic.twitter.com/AfG6laz9sT
— msc media (@mscmedia2) September 3, 2021