एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए 473 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ही पेवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद अब तक इंग्लैंड की आधी टीम पेवेलियन लौट चुकी है।
सीरीज में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। इस खराब प्रदर्शन पर इंग्लैंड पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखकर कुछ भी नहीं सीखा जिससे वे भी क्रीज पर टिक कर अपना प्रदर्शन दिखा सके।
डेली मेल में शनिवार को लिखे अपने कॉलम में हुसैन ने कहा, "क्रिकेट के खेल में ओपनिंग करना कठीन होता है, लेकिन जिस तरह मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे रहे और एक-एक रन स्कोर बोर्ड में जोड़ा, वो काबिले तारीफ था।