VIDEO: स्टार्क ने फेंकी आग उगलती गेंद, रोरी बर्न्स को दिखे दिन में तारे
Australia vs England: एशेज टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मिचेल स्टार्क ने ब्रिस्बेन के गाबा में पहले एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। सीरीज की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने रोरी बर्न्स को
Australia vs England: एशेज टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मिचेल स्टार्क ने ब्रिस्बेन के गाबा में पहले एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला पहली ही गेंद पर गलत साबित होता हुआ दिखा।
मिचेल स्टार्क ने सुनिश्चित किया कि मेहमान टीम को लय में नहीं आने दिया जाएगा। स्टार्क ने अपनी आग उगलती गेंद से खेल की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स का तमाम कर दिया। बाएं हाथ के बर्न्स स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक आउट हुए। स्टार्क ने लेग स्टंप पर यॉर्कर फेंककर बल्लेबाज को आउट किया।
Trending
बर्न्स ने लेग साइड पर गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की। हालांकि, बल्लेबाज ने अपनी शेप खो दी और ऑफ साइड पर थोड़ा सा ज्यादा शिफ्ट हो गए। गेंद लेग स्टंप के बेस से जा टकराई। खेल की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने के बाद स्टार्क ने बाजी मार ली और धामकेदार सेलिब्रेशन किया।
After 85 long years, we have seen a wicket in the first ball of the #Ashes - Starc into record books.pic.twitter.com/Rgg2poZGka
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के कुछ दिन ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की थी। स्टार्क के चयन से कुछ लोगों को तब हैरानी हुई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने तेज गेंदबाज के चयन का समर्थन किया था। वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं।