इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम वापसी करती हुई नजर आ रही है। हालांकि, इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करके टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलवा दी है।
हालांकि, जब भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की तो रोहित शर्मा आउट होने से बाल-बाल बच गए। ये सब दूसरी पारी के तीसरे ओवर में हुआ जब जेम्स एंडरसन गेंदबाज़ी कर रहे थे और उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर बल्ले का किनारा लगा लेकिन स्लिप्स में खड़े रोरी बर्न्स बड़ी गलती कर बैठे।
बर्न्स का ध्यान बिल्कुल भी गेंद पर नहीं था और यही कारण था कि वो कैच को पकड़ना तो दूर, उसे पकड़ने की कोशिश भी नहीं कर पाए। गेंद उनके जूते पर टप्पा खाकर बाउंड्री की तरफ चली गई और हिटमैन को एक जीवनदान मिल गया।
Rory Burns drops Rohit's edge there. pic.twitter.com/avRiLnhhJ1
— Sk kajla (@Skkajla2) September 3, 2021