VIDEO: बुमराह की रफ्तार ने बदल दिया पूरा मैच, एक ओवर में ही दे दिए दो झटके
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा लेकिन निचले क्रम ने टीम इंडिया की लाज बचा ली और 191 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा लेकिन निचले क्रम ने टीम इंडिया की लाज बचा ली और 191 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद जब टीम इंडिया बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरी तो जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी।
बुमराह ने इंग्लिश पारी के चौथे ओवर और अपने दूसरे ओवर में दोनों इंग्लिश ओपनर्स को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को डबल झटका दे डाला। सबसे पहले बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स की गिल्लियां बिखेरी और इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर हसीब हमीद को ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया।
Trending
इंग्लैंड के लिए ये दोनों ओपनर्स पिछले मैच के हीरो रहे थे और दोनों ने ही अर्द्धशतक लगाए थे। मगर इस मैच में बूम-बूम बुमराह की तेज़ रफ्तार के चलते भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जो रूट का विकेट कितनी जल्दी ले पाते हैं।
Two in the over for India’s ace sniper!
— Sony Sports (@SonySportsIndia) September 2, 2021
First he gets Burns to chop one on and then removes Hameed with some extra bounce.
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV now! #ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #Bumrah #Burns #Hameed pic.twitter.com/Vb3kJuzJGD
अगर इस मैच की बात करें, तो ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 10 रन बना लिए हैं और अब वो भारत से 181 रन पीछे हैं जबकि डेविड मलान और जो रूट क्रीज पर नाबाद हैं।