रोरी बर्न्स ने लहराती जुल्फों के साथ की गेंदबाजी, दिलाई 2006 वाले धोनी की याद, देखें VIDEO
County Championship में रोरी बर्न्स 2006 वाले धोनी के अंदाज में खुले हुए बालों के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
काउंटी चैम्पियनशिप की शुरुआत हो चुकी है। काउंटी क्रिकेट खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में मजबूत प्रदर्शन करके नेशनल टीम में जगह बनाने का एक शानदार मौका देता है। सरे के लिए खेलने वाले रोरी बर्न्स (Rory Burns) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार खेल के जरिए नेशनल टीम में दोबारा दस्तक देने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, Warwickshire के खिलाफ खेल के अंतिम दिन में रोरी बर्न्स कुछ अलग कारणों से चर्चा में रहे। खेल में कोई परिणाम अपेक्षित नहीं होने के कारण, सरे के कप्तान रोरी बर्न्स ने गेंदबाजी करने का मन बनाया और चोटी खोलकर अपने लंबे और लहराते बालों के साथ मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए आए।
Trending
जब रोरी बर्न्स अपनी मीडियम पेस गेंद डालने के लिए दौड़े तो सब मुस्कुरा दिए वजह थी उनके खुले हुए बाल। दिलचस्प बात यह है कि बर्न्स के लंबे बाल एमस धोनी की याद दिला रहे थे। इंटरनेशनल करियर के शुरुआती दिनों में धोनी भी ऐसे खुले बालों में मैदान पर आते थे।
Rory Burns lets his locks fly loose as he tries to snare the final @WarwickshireCCC first innings wicket #3feathers pic.twitter.com/2GvsrO7o4O
— Surrey Cricket (@surreycricket) April 10, 2022
बहुत कम लोगों इस बात की जानकारी है कि धोनी कई बार मैदान पर गेंदबाजी भी कर चुके हैं। रोरी बर्न्स के लहराते बाल 2006 में धोनी की वही यादें वापस लेकर आ गए जब धोनी ने मैदान पर अपने बालों को लहराकर गेंदबाजी की थी।
Also Read: 360 डिग्री घूम गए धोनी, फैन ने पकड़ लिया सिर, देखें VIDEO
धोनी ने अपने 90 मैचों के टेस्ट करियर में 16 ओवर फेंके हैं। भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान मेजबान टीम ने लगभग हर मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी जिसके बाद धोनी को मैदान पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। वहीं अगर रोरी बर्न्स की बात करें तो सरे के लिए पारी की शुरुआत करते हुए वो कुछ खास नहीं कर सके। पहली पारी में उन्होंने महज 41 रन बनाए थे।