टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी बनना चाहता था ट्रक ड्राइवर, सहवाग ने किया खुलासा
3 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपनी फिरकी पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों के नचानें वाले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह कभी ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे। भज्जी के साथी खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर इस बारे में
3 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपनी फिरकी पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों के नचानें वाले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह कभी ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे। भज्जी के साथी खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर इस बारे में खुलासा किया।
दरअसल आज हरभजन सिंह का बर्थ डे है। भज्जी को उनके 37वें जन्मदिन पर सहवाग ने बधाई दी और उनकी इस पुरानी चाहत के बारे में बताया।
Trending
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘बर्थ डे मुबारक हो हरभजन सिंह। अपने परिवार को पालने के लिए कनाडा जाकर ट्रक चलाने की सोच से दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज बनना वाकई गजब की यात्रा है।’ ये भी पढ़ें: कप्तान विराट कोहली ने इसे ठहराया वेस्टइंडीज से मिली हार का दोषी
वीरू के अलावा टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों समेत बीसीसीआई और आईसीसी ने भज्जी को बर्थ डे विश किया।
1998 में टीम इंडिय़ा के लिए डेब्यू करने वाले हरभजन सिंह 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट और 236 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल कर चुके हैं। लेकिन फिलहाल वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए धोनी ने बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Hpy B'day @harbhajan_singh
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2017
Frm thinking of going to Canada & bcum a truck driver to support family,to bcmng 1 of d best bowlers,grt journey pic.twitter.com/o12qAeQmc4