Virender Sehwag Reveals Harbhajan Singh's Amazing Journey on his Birthday ()
3 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपनी फिरकी पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों के नचानें वाले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह कभी ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे। भज्जी के साथी खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर इस बारे में खुलासा किया।
दरअसल आज हरभजन सिंह का बर्थ डे है। भज्जी को उनके 37वें जन्मदिन पर सहवाग ने बधाई दी और उनकी इस पुरानी चाहत के बारे में बताया।
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘बर्थ डे मुबारक हो हरभजन सिंह। अपने परिवार को पालने के लिए कनाडा जाकर ट्रक चलाने की सोच से दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज बनना वाकई गजब की यात्रा है।’ ये भी पढ़ें: कप्तान विराट कोहली ने इसे ठहराया वेस्टइंडीज से मिली हार का दोषी