विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग ने खुद किया खुलासा, इस गेंदबाज से लगता था सबसे ज्यादा डर
13 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए। लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि
13 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए। लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि अपने 14 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के दौरान वह किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा डरते थे।
हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने खुलासा किया कि “वह अपने करियर के दौरान श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैय्या मुरलीधरन को खेलने में सबसे ज्यादा डर लगता था।“
Trending
उन्होंने कहा कि “मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन और लेंथ के कारण उन्हें खेलना काफी मुश्किल हुआ करता था।“
मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 800 विकेट अपने नाम किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के चार बल्लेबाजों में से एक सहवाग कहते हैं, जब मुझे 2013 में टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, तो मैंने सोचा कि मैं वापसी करूंगा और 2015 तक खेलूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सहवाग ने कहा कि मुझे कमेंटेटर के तौर पर शुरू की गई अपनी दूसरी पारी पसंद है।
य़े भी पढ़ें: पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल ने बना T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
OMG: टी- 20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 72 गेंद पर बनाए 300 रन