Advertisement

बैन कर दो... विराट और गंभीर को लड़ता देख वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दे दिया

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि LSG vs RCB मैच के दौरान मैदान पर गर्मागर्मी करने वाले खिलाड़ियों में से किसी एक को जरूर बैन करना चाहिए।

Advertisement
Cricket Image for बैन कर दो... विराट और गंभीर को लड़ता देख वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दे दिया
Cricket Image for बैन कर दो... विराट और गंभीर को लड़ता देख वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दे दिया (Virender Sehwag)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 03, 2023 • 02:05 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सोमवार (1 मई) को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। मैदान पर पहले विराट और नवीन उल हक आपस में भिड़ गए जिसके बाद काइल मेयर्स और गंभीर भी कोहली से तीखी बहस करते नज़र आए। इस घटना पर काफी चर्चाओं हो रही है और अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मुद्दे पर अपना मत रखकर बड़ा बयान दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 03, 2023 • 02:05 PM

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए बीसीसीआई को किसी एक खिलाड़ी को बैन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जो भी हुआ वह सही नहीं हुआ। जो हार गया उसे चुपचाप हार स्वीकार कर चले जाना चाहिए और जो जीत गया उसे खुशी मनानी चाहिए। किसी को किसी से क्यों लड़ना है। मैं यही कहना चाहता हूं कि ये लोग देश के आइकन हैं। इन्हें लाखों बच्चे फॉलो करते हैं। ऐसे में जो भी ये करेंगे उसे देखकर बच्चों को भी लगेगा कि यह सही है।'

Trending

सहवाग आगे बोले, 'बीसीसीआई अगर चाहेगा तो किसी एक खिलाड़ी को बैन कर दें। जो भी इस घटना में शामिल थे किसी एक को बैन कर दें ताकि ऐसी घटनाएं आगे ना हो। ताकि ऐसी लड़ाइयां आगे देखने को बहुत कम मिले। क्योंकि इस साल ही ऐसा नहीं हुआ, ऐसा हर साल देखने को एक बार जरूर मिलता है। मैदान पर ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्हें बहुत सारे बच्चे उन्हें देखते हैं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि इस घटना के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक को सजा सुनाते हुए उन पर बड़ा जुर्माना लगाया है। विराट कोहली (1.01 CR) और गौतम गंभीर (25 लाख) पर 100 प्रतिशित मैच फीस का जुर्माना लगा है। वहीं नवील उल हक (1.79 Lakhs) पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।

Advertisement

Advertisement