आईपीएल 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराईजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर केन विलियमसन की टीम की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। कई दिग्गज हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं क्योंकि हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की और यही कारण था कि पूरी टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने हैदराबाद की धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर केन विलियमसन की टीम की जमकर क्लास लगाई है। वीरू ने हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर तंज कसते हुए कहा कि बल्लेबाज़ों ने इतनी धीमी बल्लेबाज़ी की कि गेंद भी कह रही होगी कि मारो मुझे मारो।
वीरू ने वीरुगीरि पर बात करते हुए कहा, "जैसा कि हर्षद मेहता ने कहा था कि ये बाजार हो या क्रिकेट सबसे बड़ा जोखिम कोई जोखिम नहीं लेना है। लेकिन हैदराबाद इतनी सुस्ती से खेल रही थी कि गेंद भी उन्हें तड़प कर कह रही थी, 'मारो मुझे, मारो।' क्या गेंद भी खाने की चीज है वो भी टी20 में? गेंद मत खाओ। भूख लगी हो तो खाना खा लो।"