कोलकाता, 8 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन कर रहा है जो भारत और बांग्लादेश के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में शतरंज के दो दिग्गज मैग्नस कार्लसन और विश्वनाथन आनंद स्टेडियम की घंटी बजा डे-नाइटटेस्ट मैच की शुरुआत करेंगे।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इस दौरान ग्रैंड शतरंज टूर इसी शहर में होना है तो कार्लसन और आनंद को आमंत्रित करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि इसके लिए समय से तालमेल बैठाना अहम बात है।
अधिकारी ने कहा, "शतरंज के दो दिग्गज का आना और घंटी बजा कर मैच की शुरुआत करना अच्छा होगा। लेकिन पहले, हमें समय को देखना होगा, क्योंकि दोनों का कार्यक्रम लगभग एक जैसा है। हम इसे लेकर हालांकि प्रयासरत हैं और देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।"