Advertisement

सचिन तेंदुलकर का खुलासा, साल 2007 में इस दिग्गज ने रोका उन्हें संन्यास लेने से !

3 जून। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स ने 2007 विश्व कप के बाद उन्हें संन्यास लेने से रोका था। भारतीय क्रिकेट टीम...

Advertisement
 सचिन तेंदुलकर का खुलासा, साल 200 में इस दिग्गज ने रोका उन्हें संन्यास लेने से ! Images
सचिन तेंदुलकर का खुलासा, साल 200 में इस दिग्गज ने रोका उन्हें संन्यास लेने से ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 03, 2019 • 05:26 PM

3 जून। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स ने 2007 विश्व कप के बाद उन्हें संन्यास लेने से रोका था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 03, 2019 • 05:26 PM

भारतीय क्रिकेट टीम 2007 विश्व कप में बांग्लादेश और श्रीलंका से हारकर ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। इस प्रदर्शन के बाद प्रशंसक और क्रिकेट जगत ने टीम की आलोचना करना शुरू कर दी थी। 

खुद सचिन का भी यह विश्व कप अच्छा नहीं रहा था और टूर्नामेंट के तीन मैचों में उन्होंने मात्र 64 रन ही बनाए थे। 

सचिन ने इंडिया टुडे के सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव में कहा कि 2007 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था। लेकिन रिचडर्स से 45 मिनट तक हुई बातचीत ने उनका फैसला बदल दिया। 

सचिन ने कहा, " उस समय भारतीय क्रिकेट से जुड़ी जो चीजें हो रही थीं उनमें सब कुछ ठीक नहीं था। हमें कुछ बदलाव की जरूरत थी और मुझे लगता था कि अगर वे बदलाव नहीं हुए तो मैं क्रिकेट छोड़ देता। मैं क्रिकेट को अलविदा कहने को लेकर 90 प्रतिशत सुनिश्चित था।" 

उन्होंने कहा, "लेकिन मेरे भाई ने मुझे कहा कि 2011 में विश्व कप का फाइनल मुंबई में होगा और क्या तुम उस इस खूबसूरत ट्रॉफी को अपने हाथ में थामने की कल्पना कर सकते हो।" 

सचिन ने आगे कहा, "इसके बाद मैं अपने फार्म हाउस में चला गया और वहीं मेरे पास सर विवियन का फोन आया, उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बचा है। हम दोनों के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। जब आपका हीरो आपको फोन करता है तो यह काफी मायने रखता है। यह वह समय था जिसने मेरे लिए कई चीजें बदल दीं और इसके बाद से मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा होता गया।"

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने फिर 2011 में हुए अगले विश्व कप में नौ मैचों में 482 रन बनाए थे। इसमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया गया शतक भी शामिल था। भारत ने इस विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप अपने नाम किया था। 

Trending

Advertisement

Advertisement