भारतीय क्रिकेट टीम (Twitter)
28 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 25 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में खूब तरक्की की है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेट टीम इंडिया को मिले। इस दौरान ही फैब फोर का हिस्सा रहे दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पिछले 25 सालों में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में से अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन चुनी है।
क्रिकइनफो से बाचतीत में अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते ही लक्ष्मण ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौरव गांगुली को सौंपी हैं। इसके अलावा उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय को चुना है। विजय हाल ही में खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हुए हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS