आईपीएल के 13वें सीजन में भारत के कई अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट दिग्गजों से खूब सराहना बटोरीं है। जहां बल्लेबाजी में देवदत्त पादिक्कल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में जमकर रन बनाएं है तो वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, टी नटराजन, रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी ने सभी को अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया है।
लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में जिस नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन है। नटराजन के अंदर वो क्षमता है कि वो टी-20 में 24 गेंदों में से 18-20 गेंदे सटीक यॉर्कर मार सकते है इसलिए उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर दिग्गजों ने उनके नाम के आगे 'यॉर्कर स्पेशलिस्ट' का टैग लगा दिया है।
अब नटराजन का चयन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 सीरीज के लिए हुआ है और सभी को उम्मीद है कि यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का जौहर दिखाएगा।
