भारत साल 2021 के दूसरे भाग में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और कहीं ना कहीं कोहली की कप्तानी वाली टीम विजेता के प्रबल दावेदार के रूप में भी उतरेगी।
इसी क्रम में भारतीय टीम के शानदार पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लेकर कुछ बड़े बयान व सुझाव दिए और उन्होंने उन मुद्दों पर बात किया जिससें भारत की स्थित इस बड़े टूर्नामेंट में और भी मजबूत हो सकती है।
इसी बीच बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय टीम अभी निचले क्रम में हार्दिक पांडया पर बहुत ज्यादा निर्भर है और और उन्होंने अकेले दम पर टीम को कई मैच जितवाए है। लेकिन लक्ष्मण का मानना है कि धोनी के जाने के बाद हार्दिक पांडया ने अभी तक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाया है लेकिन उनके साथ कोई और भी चाहिए जिसे आगे आना चाहिए और टीम को अंत के ओवरों में फिनिशिंग में हाथ बंटाना चाहिए।