Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 बल्लेबाज जिनसे खौफ खाते हैं वहाब रियाज, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वहाब रियाज खुलकर सवालों का जवाब देते हैं और ऐसा ही कुछ देखने को मिला उनके हालिया इंटरव्यू में।

Advertisement
Cricket Image for Wahab Riaz Names Best Batter He Is Afraid To Bowling
Cricket Image for Wahab Riaz Names Best Batter He Is Afraid To Bowling (wahab riaz (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 14, 2021 • 03:01 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वहाब रियाज खुलकर सवालों का जवाब देते हैं और ऐसा ही कुछ देखने को मिला उनके हालिया इंटरव्यू में। क्रिकविक की खबर के मुताबिक वहाब रियाज ने उन बल्लेबाजों का नाम बताया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 14, 2021 • 03:01 PM

वहाब रियाज से सवाल पूछा गया कि उन्हें किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा चुनौती महसूस होती है?

Trending

इस सवाल के जवाब में उन्होंने 1 पाकिस्तानी 1 साउथ अफ्रीकी और 1 भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया। वहाब रियाज ने कहा, 'रोहित शर्मा और बाबर आजम वो बल्लेबाज हैं जिन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। लेकिन एक बल्लेबाज जिसे मैं गेंदबाजी करने से काफी डरता हूं वो एबी डीविलियर्स हैं।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहाब रियाज ने आगे कहा, ' एबी डीविलियर्स वो बल्लेबाज हैं जिन्हें मैं जो गेंद डालने वाला होता हूं उन्हें उसके बारे में पहले से ही पता रहता है। एबी डीविलियर्स गेम को काफी अच्छी तरह से रीड करते हैं और हमेशा मेरे खिलाफ काफी अच्छा ही खेलते हैं।' बता दें कि एबी डीविलियर्स ने हाल ही में क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है।

Advertisement

Advertisement