Cricket Image for Wahab Riaz Names Best Batter He Is Afraid To Bowling (wahab riaz (Image Source: Google))
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वहाब रियाज खुलकर सवालों का जवाब देते हैं और ऐसा ही कुछ देखने को मिला उनके हालिया इंटरव्यू में। क्रिकविक की खबर के मुताबिक वहाब रियाज ने उन बल्लेबाजों का नाम बताया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता था।
वहाब रियाज से सवाल पूछा गया कि उन्हें किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा चुनौती महसूस होती है?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने 1 पाकिस्तानी 1 साउथ अफ्रीकी और 1 भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया। वहाब रियाज ने कहा, 'रोहित शर्मा और बाबर आजम वो बल्लेबाज हैं जिन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। लेकिन एक बल्लेबाज जिसे मैं गेंदबाजी करने से काफी डरता हूं वो एबी डीविलियर्स हैं।'