Walking out of dressing room, singing the national anthem, wearing India jersey most memorable momen (Image Source: IANS)
अनुभवी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने अंडर-19 टी20 विश्व कप चैंपियन बनने पर भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की।
रन-चेज के बाद एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ भारत ने फाइनल में इंग्लैंड पर जीत हासिल की। भारत ने मैच सात विकेट और छह ओवर शेष रहतेअपने नाम कर लिया।
भारतीय गेंदबाज तीता साधु और अर्चना देवी ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया था। टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे। साधु ने इस दौरान चार ओवर में केवल छह रन दिए और दो विकेट चटकाए।