Shaheen Afridi (Twitter)
लाहौर, 17 जून| पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। पाकिस्तान को एक अगस्त से इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलना है।
शाहीन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, " इस सीरीज को लेकर हम आशावादी है। हमने 2016 में ड्रॉ खेले थे और फिर उसके बाद चैंपियंस टॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में हमारा रिकॉर्ड अच्छा है और परिणाम को लेकर हम सकारात्मक रहेंगे।"
शाहीन ने पाकिस्तान के लिए अब तक आठ टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं।