Advertisement

शाहीन अफरीदी ने कहा,पाकिस्तान के इन 2 दिग्गजों की तरह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहता हूं

लाहौर, 17 जून| पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। पाकिस्तान को एक अगस्त से इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की

Advertisement
Shaheen Afridi
Shaheen Afridi (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 17, 2020 • 10:31 PM

लाहौर, 17 जून| पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। पाकिस्तान को एक अगस्त से इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 17, 2020 • 10:31 PM

शाहीन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, " इस सीरीज को लेकर हम आशावादी है। हमने 2016 में ड्रॉ खेले थे और फिर उसके बाद चैंपियंस टॉफी में बेहतर प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में हमारा रिकॉर्ड अच्छा है और परिणाम को लेकर हम सकारात्मक रहेंगे।"

Trending

शाहीन ने पाकिस्तान के लिए अब तक आठ टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं।

उन्होंने कहा, " मेरा ध्यान, टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने पर है क्योंकि तभी आप एक शानदार गेंदबाज माने जाएंगे, जैसे कि वकार भाई और वसीम भाई थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई विकेट लिए थे और मैं भी अपनी टीम के लिए ऐसा ही करना चाहता हूं।"
 

Advertisement

Advertisement