Advertisement
Advertisement
Advertisement

डीडीसीए का भ्रष्टाचार सामने लाना चाहता हूं : कीर्ति आजाद

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर | दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को संदेह के घेरे में लाने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित किए गए सांसद

Advertisement
डीडीसीए का भ्रष्टाचार सामने लाना चाहता हूं : कीर्ति आजाद
डीडीसीए का भ्रष्टाचार सामने लाना चाहता हूं : कीर्ति आजाद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2015 • 01:58 PM

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर | दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को संदेह के घेरे में लाने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित किए गए सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि वह इस क्रिकेट निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार को बेनकाब करना चाहते हैं। दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मैंने कुछ भी पार्टी के खिलाफ नहीं किया है। मैं उन लोगों को बेनकाब करना चाहता हूं, जो डीडीसीए में भ्रष्टाचारी हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2015 • 01:58 PM

उन्होंने कहा, "मैंने तात्कालिक अध्यक्ष के सामने बहुत सी चीजें (भ्रष्टाचार मुद्दे पर) रखी थीं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा।"

Trending

कीर्ति ने कहा, "सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसफआईओ) की रिपोर्ट है कि हम डीडीसीए से कई बार दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कह चुके हैं, लेकिन कुछ ही कागजात उपलब्ध कराए गए हैं।"

कीर्ति ने क्रिकेट निकाय में निजी तौर पर एक जांच कराने का दावा करते हुए कहा, "मैं केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बताना चाहूंगा कि मैं पहले ही जांच कर चुका हूं। यह खेलों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का एक प्रयास मात्र है।"

कीर्ति ने कहा कि उन्होंने भाजपा के लिए वर्षो तक 'निष्ठापूर्वक' काम किया और इससे 'बहुत से लोगों को ईष्र्या होती है।'

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement