Advertisement

युवराज सिंह ने आईपीएल में खेलने से किया इनकार,लेकिन दूसरे देशों में खेलेंगे टी-20 क्रिकेट

मुंबई, 10 जून (CRICKETNMORE)| युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसी के साथ यह तय है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे। उन्होंने हालांकि कहा है कि वह दूसरे

Advertisement
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2019 • 11:33 PM

मुंबई, 10 जून (CRICKETNMORE)| युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसी के साथ यह तय है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे। उन्होंने हालांकि कहा है कि वह दूसरे देशों की टी-20 लीगों में खेलना चाहेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2019 • 11:33 PM

कई खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेलते रहते हैं लेकिन युवराज ने ऐसा न करने का फैसला किया। 

Trending

युवराज ने अपने संन्यास की घोषणा करते वक्त कहा कि वह आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेलना और अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहते हैं। 

युवराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इस उम्र में मैं आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं अपनी जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता हूं। अपने इंटरनेशनल स्तर के बारे में सोचने, अच्छा प्रदर्शन करने और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट्स के बारे में सोचने से मैं काफी तनाव में आ गया था।"

उन्होंने कहा, "अब मैं अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहता हूं। बीसीसीआई की अनुमति से मैं बाहर जाकर खेलना चाहता हूं। इस साल या अगले साल तक, जितनी भी क्रिकेट मेरे अंदर बची है, सिर्फ फन के लिए।"

युवराज ने कहा, "यह काफी लंबा और मुश्किल सफर रहा है। मुझे लगता है कि मैं इतने का तो हकदार हूं।"

हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "पिछले साल, मैंने सोचा था कि इस साल वाला मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अब आईपीएल नहीं खेलूंगा। मैं बीसीसीआई और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं।"
 

Advertisement

Advertisement