Advertisement
Advertisement
Advertisement

शेन वॉर्न ने 'बैगी ग्रीन' कैप की अंधभक्ति करने वालों को फटकारा,10 लाख डॉलर में की थी नीलाम

मेलबर्न, 11 मई | ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 'बैगी ग्रीन' कैप के प्रति मनोग्रस्ति (अंधभक्ति) रखने वालों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 11, 2020 • 15:13 PM
Shane Warne
Shane Warne (IANS)
Advertisement

मेलबर्न, 11 मई | ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 'बैगी ग्रीन' कैप के प्रति मनोग्रस्ति (अंधभक्ति) रखने वालों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद नहीं था। उन्होंने साथ ही कहा कि इससे उनके देश के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है।

वॉर्न ने त्रिपल एम रेडियो से कहा, "मेरा शुरू से ही यह मानना रहा है कि आपको यह साबित करने के लिए बैगी ग्रीन कैप पहनने की जरूरत नहीं है कि आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना कितना पसंद करते हो।"

Trending


उन्होंने कहा, "मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और इसके लिए मुझे इस कैप को पहनने की जरूरत नहीं है। मैंने केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने का पूरा आनंद लिया है।"

दिग्गज लेग स्पिनर ने कहा, "मुझे हमेशा से ऐसा लगता है कि अगर मैं सफेद सामान्य टोपी पहनूं या अपनी बैग्री ग्रीन कैप, मेरे लिए दोनों का मतलब एक ही है कि मैं सिर्फ केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए ही खेल रहा था।"

वॉर्न की यही वह बैगी कैप है, जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए नीलाम किया था। उन्होंने इसे 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बेचा था।

वॉर्न ने यह कैप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 145 टेस्ट मैचों में पहनी थी।

वॉर्न ने 2001 की उस घटना को भी याद किया जब टीम ने उन्हें विंबलडन फाइनल के दौरान दर्शकों के बीच में कैप पहनने को कहा था।

उन्होंने कहा, "विंबलडन के लिए मुझे इसे पहनने की जरूरत नहीं थी। यह सिर्फ मुझे बीमार कर रहा था। वास्तव में मैंने और मार्क वॉ ने इसे पहनने से इनकार कर दिया था, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि हां, वे इसे पहनेंगे।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement