तेंदुलकर, वार्न ऑल स्टार टूर्नामेंट के लिए न्यूयार्क पहुंचे
न्यूयार्क, 2 नवंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न इसी महीने होने वाले ऑल स्टार्स टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क पहुंच गए। पूर्व दिग्गजों के इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल तीन मैच
न्यूयार्क, 2 नवंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न इसी महीने होने वाले ऑल स्टार्स टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क पहुंच गए। पूर्व दिग्गजों के इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले जाएंगे और तेंदुलकर तथा वार्न अपनी-अपनी टीमों के कप्तान होंगे।
एक वेबसाइट पर सोमवार को जारी खबर के अनुसार, वार्न और तेंदुलकर सोमवार को न्यूयार्क के सिटी फील्ड बेसबॉल स्टेडियम में न्यूयार्क मेट्स और कंसास सिटी रॉयल्स के बीच वर्ल्ड सीरीज का पांचवां मैच देखने पहुंचे थे। गौरतलब है कि इसी स्टेडियम में ऑल स्टार्स टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों क्रिकेट दिग्गज छह दिन बाद फिर स्टेडियम में लौटेंगे। वार्न और तेंदुलकर के दिमाग की उपज इस टूर्नामेंट का उद्देश्य अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना है। वार्न ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेंदलुकर के साथ सिटी फील्ड स्टेडियम के बाहर ली गई तस्वीर भी साझा की है।
Trending
ऑल स्टार्स के तीनों मैच अमेरिका तीन शहरों न्यूयार्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजेलिस में खेले जाएंगे। वार्न और तेंदुलकर के अलावा इस टूर्नामेंट में मैथ्यू हेडेन, रिकी पोंटिंग, वी. वी. एस. लक्ष्मण, वसीम अकरम और ब्रायन लारा जैसे धुरंधर फिर से खेलते दिखाई देंगे।
(आईएएनएस)