लॉस एजेंलिस, 15 नवंबर (CRICKETNMORE) । क्रिकेट ऑल स्टार के तीसरे औऱ आखिरी टी-20 मुकाबले में वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 4 विकेट से हराकर 3-0 से यह चर्चित सीरीज अपने नाम कर ली। वॉर्न की टीम ने एक गेंद बाकी रहते हुए 220 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जैक कैलिस को मैन ऑफ द रहे औऱ कुमार संगाकारा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
सचिन ब्लास्टर्स की पारी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लास्टर्स ने कप्तान सचिन तेंदुलकर (56) और सौरव गांगुली (50) के शानदार अर्धशतकों और महेला जयवर्धने की 18 गेंदों में 41 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। स्पिनर डेनियल विटोरी 3 विकेट लेकर वॉरियर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा कर्टनी वॉल्श और एंड्रयू साइमंड्स ने भी 1-1 विकेट लिया।
वॉर्न वॉरियर्स : जैक कैलिस (47), रिकी पॉन्टिंग ( नाबाद 43) और कुमार संगाकारा (42) की शानदार पारियों की बदौलत वॉर्न की टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। ब्लास्टर्स के लिए ग्रीम स्वान ने दो औऱ वीरेंद्र सहवाग, कर्टली एम्ब्रोस और कार्ल हूपर ने एक-एक विकेट लिया।