Advertisement

वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 4 विकेट से हराकर 3-0 से किया क्लिन स्वीप

लॉस एजेंलिस, 15 नवंबर (CRICKETNMORE) । क्रिकेट ऑल स्टार के तीसरे औऱ आखिरी टी-20 मुकाबले में वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 4 विकेट से हराकर 3-0 से यह चर्चित सीरीज अपने नाम कर ली। वॉर्न की टीम ने एक

Advertisement
Warne Warriors beat Sachin Blasters by 4 wicket to clean sweep 3-0
Warne Warriors beat Sachin Blasters by 4 wicket to clean sweep 3-0 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2015 • 07:59 AM

लॉस एजेंलिस, 15 नवंबर (CRICKETNMORE) । क्रिकेट ऑल स्टार के तीसरे औऱ आखिरी टी-20 मुकाबले में वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 4 विकेट से हराकर 3-0 से यह चर्चित सीरीज अपने नाम कर ली। वॉर्न की टीम ने एक गेंद बाकी रहते हुए 220 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जैक कैलिस को मैन ऑफ द रहे औऱ कुमार संगाकारा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2015 • 07:59 AM

सचिन ब्लास्टर्स की पारी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लास्टर्स ने कप्तान सचिन तेंदुलकर (56) और सौरव गांगुली (50) के शानदार अर्धशतकों और महेला जयवर्धने की 18 गेंदों में 41 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। स्पिनर डेनियल विटोरी 3 विकेट लेकर वॉरियर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा कर्टनी वॉल्श और एंड्रयू साइमंड्स ने भी 1-1 विकेट लिया।

Trending

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

वॉर्न वॉरियर्स : जैक कैलिस (47), रिकी पॉन्टिंग ( नाबाद 43) और कुमार संगाकारा (42) की शानदार पारियों की बदौलत वॉर्न की टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। ब्लास्टर्स के लिए ग्रीम स्वान ने दो औऱ वीरेंद्र सहवाग, कर्टली एम्ब्रोस और कार्ल हूपर ने एक-एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच :  जैक कैलिस (47 रन)

मैन ऑफ द सीरीज : कुमार संगाकारा

टॉस : सचिन ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

दोनों टीमें इस प्रकार 

सचिन ब्लास्टर्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान) , वीरेंद्र सहवाग, महेला जयवर्धने , सौरव गांगुली, कार्ल हूपर , वीवीएस लक्ष्मण , मोइन खान (विकेटकीपर), ग्रीम स्वान, मुथैया मुरलीधरन , ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस

वार्न वारियर्स : मैथ्यू हेडन, माइकल वान , एंड्रयू सायमंड्स, जोंटी रोड्स , कुमार संगकारा (विकेटकीपर), रिकी पोंटिंग , जैक्स कैलिस , डेनियल विटोरी , शेन वार्न (कप्तान) , एलन डोनाल्ड , कोर्टनी वॉल्श

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement