डेविड वॉर्नर ने जड़ा तीहरा शतक, एक साथ बनाए कई सारे रिकॉर्ड्स !
30 नवंबर। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे- नाइट टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिया है। अज़हर अली के बाद डेविड वॉर्नर डे/नाईट टेस्ट मैच में तीहरा शतक लगाने वाले दूसरे और विश्व टेस्ट चैपियनशिप में
30 नवंबर। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे- नाइट टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिया है। अज़हर अली के बाद डेविड वॉर्नर डे/नाईट टेस्ट मैच में तीहरा शतक लगाने वाले दूसरे और विश्व टेस्ट चैपियनशिप में तीहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं|
इस समय डेविड वॉर्नर 325 रन पर खेल रहे हैं। 8 साल के बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टेस्ट में तीहरा शतक जमा पाया है। इससे पहले माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ 8 साल पहले 329 रनों की पारी खेली थी। वॉर्नर ने 389 गेंद पर तीहरा शतक जमाने का कमाल किया।
Trending
डेविड वॉर्नर 7वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट में तीहरा शतक दर्ज हो चुका है। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (दो बार), मैथ्यू हेडन, मार्क टेलर, बॉब सिम्पसन, बॉब काउपर और क्लार्क ने तीहरा शतक जमाया है ऑस्ट्रेलिया के लिए।
एडिलेड के मैदान पर डेविड वॉर्नर के द्वारा बनाया गया रह इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है। वॉर्नर ने ऐसा कर महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 1932 में डॉन ब्रैडमैन ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 299 रन बनाए थे। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वॉर्नर 400 रनों का आंकड़े छू पाते हैं या नहीं।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जमाने वाले दुनिया के 27वें बल्लेबाज बन गए हैं।