हैदराबाद, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| डेविड वॉर्नर (81) की अगुआई में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच में अपने घर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आखिरी के पांच ओवरों में पांच विकेट जरूर खोए लेकिन 52 रन भी बनाए।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वॉर्नर ने अपने अंदाज में ही शुरुआत की। उन्होंने अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके गए पहले ओवर में ही दो शानदार चौके जड़े। रिद्धिमान साहा भी पीछे नहीं रहे। उन्हें जब मौका मिला तब उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। पावर प्ले खत्म होने के बाद मेजबान टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 77 रन था।