शेन वॉर्न की बैगी ग्रीन कैप इतने करोड़ में हुई नीलाम, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
सिडनी, 10 जनवरी| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की बैगी ग्रीन कैप ने 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर इकट्ठा कर लिए हैं, जो जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खर्च किए जाएंगे। वॉर्न ने
सिडनी, 10 जनवरी| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की बैगी ग्रीन कैप ने 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर इकट्ठा कर लिए हैं, जो जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खर्च किए जाएंगे। वॉर्न ने यह कैप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 145 टेस्ट मैचों में पहनी थी।
वॉर्न 10 लाख, 7 हजार, 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रुपये) में नीलाम हो गई। इसकी नीलामी से होने वाली पूरी कमाई जंगलो में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जाएगी।
Trending
इस पर वॉर्न ने ट्वीट कर कहा, "जिन्होंने बोली लगाई उन सभी का शुक्रिया और नीलामी में सफलता हासिल करने वालों का धन्यवाद और बधाई। आप सभी ने अपनी उदारता से मुझे काफी प्रभावित किया है और यह मेरी उम्मीदों से परे है। यह पैसा सीधा रेड क्रॉस बुशफायर अपील में जाएगा।"
वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए टेस्ट मैच में यह कैप नीलामी में रखी थी।
वॉर्न के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन भी अपनी बैगी ग्रीन कैप को नीलामी के लिए रखा है।
Thankyou so much to everyone that placed a bid & a huge Thankyou / congrats to the successful bidder - you have blown me away with your generosity and this was way beyond my expectations ! The money will go direct to the Red Cross bushfire appeal. Thankyou, Thankyou, Thankyou pic.twitter.com/vyVcA7NfGs
— Shane Warne (@ShaneWarne) January 9, 2020